जेनेवा। फीबा बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक किया जाएगा। फीबा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फीबा ने बताया कि ग्रुप चरण के मुकाबले इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में खेले जाएंगे जबकि फाइनल चरण फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा। प्रतियोगिता के इतिहास में यह पहली बार होगा जब इसका आयोजन एक से ज्यादा देशों में होगा।
बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में विश्व भर से 32 टीमें हिस्सा लेंगी। चीन में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में स्पेन ने अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर खिताब जीता था।