SABGURU NEWS | नयी दिल्ली भारतीय वाणिज्य उद्योग मंडल (फिक्की) ने देश के 60 शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता प्रदान किये जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
फिक्की कौशल विकास समिति और मणिपाल ग्लोबल एजूकेशन के अध्यक्ष मोहन दास पी ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की कल की घोषणा से विदेशी शिक्षकों को नियुक्त करने और विदेशी छात्रों के दाखिले का अवसर मिलेगा जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और गुणवत्ता में सुधर आएगा।
उन्होंने कहा कि 50 साल के बाद देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों को आज़ादी मिल पाई है। इस तरह यूजीसी का नियंत्रण कम हुआ है। फिक्की की उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ विद्या याराव्देकर कहा है कि इस फैसले से शिक्षा का विस्तार होगा और गुणवत्ता बढ़ेगी।
समिति की उपाध्यक्ष रुपमंजरी घोष और सलाहकार राजन सक्सेना ने भी कल के फैसले को शिक्षा के सुधार की दिशा में एक कदम बताया है।