जेनेवा। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा की आचार समिति ने दक्षिण अफ्रीका फुटबाल महासंघ (सीएएफ) के प्रमुख अहमद अहमद को पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के मामले में फुटबॉल से पांच वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है तथा उन पर दो लाख बीस हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।
फीफा ने बयान जारी कर कहा कि एक व्यापक सुनवाई के बाद सहायक चैंबर ने फैसला सुनाया कि जांचकर्ता कक्ष द्वारा एकत्रित जानकारी के आधार पर सीएएफ प्रमुख अहमद ने पद पर रहते हुए अपने कर्तव्य का उल्लंघन किया और उपहार तथा धन का दुरुपयोग किया और सीएएफ अध्यक्ष के रूप में अपने पद का भी दुरुपयोग किया।
फीफा ने कहा कि अहमद की मक्का में उमराह तीर्थयात्रा के वित्तपोषण और एक खेल उपकरण कंपनी के लिए तरजीही अनुबंधों की खरीद सहित कई अन्य सरकारी मुद्दों पर जांच की गई थी जिसमें वह दोषी पाए गए।
फीफा की स्वतंत्र आचार समिति ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए अहमद पर फुटबॉल से सम्बंधित गतिविधियों को लेकर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है तथा उन पर दो लाख बीस हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।
अहमद ने पिछले महीने अफ्रीका फुटबाल महासंघ प्रमुख के पद के लिए फिर से चुनाव में खड़े होने की इच्छा प्रकट की थी लेकिन इस निर्णय के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा। फीफा ने कहा कि वह अपने आदेश की पूरी जानकारी जल्द ही जारी करेगा।