Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फुटबाल विश्वकप : जापान ने रचा इतिहास, कोलंबिया को दी शिकस्त
होम Breaking फुटबाल विश्वकप : जापान ने रचा इतिहास, कोलंबिया को दी शिकस्त

फुटबाल विश्वकप : जापान ने रचा इतिहास, कोलंबिया को दी शिकस्त

0
फुटबाल विश्वकप : जापान ने रचा इतिहास, कोलंबिया को दी शिकस्त
FIFA World Cup 2018 : Japan beat 10 man Colombia to create history
FIFA World Cup 2018 : Japan beat 10 man Colombia to create history

सारांस्क। विश्व रैंकिंग में 61वें नंबर की टीम जापान ने एशियाई झंडा बुलंद रखते हुए 16वीं रैंकिंग के और स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कोलंबिया को मंगलवार को मोरडोविया एरेना में ग्रुप एच में 2-1 से हराकर तहलका मचा दिया और पहली बार फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में किसी दक्षिण अमरीकी टीम पर जीत दर्ज करने का इतिहास रच दिया।

जापान इस तरह पहली एशियाई टीम बन गई है जिसने किसी दक्षिण अमरीकी टीम को हराया है। जापान ने इसके साथ ही कोलंबिया से 2014 विश्वकप में ग्रुप चरण में 1-4 से मिली हार का बदला भी चुका लिया। विश्व कप में एशियाई टीमों ने दक्षिण अमरीकी टीमों के खिलाफ 17 मैचों में सिर्फ तीन ड्रा खेले थे। लेकिन चार बार की एशियाई चैंपियन जापान ने इतिहास रच डाला।

वर्ष 2014 के गोल्डन बूट विजेता जेम्स रोड्रिग्ज़ और शीर्ष स्कोरर राडामेल फाल्काओ जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित कोलंबियाई टीम को इस हार से गहरा झटका लगा। जापानी टीम ने इस जीत के बाद पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का धन्यवाद किया।

कोलंबिया तीसरे मिनट में अपने एक खिलाड़ी को बाहर भेजे जाने के बाद से शेष समय में 10 खिलाड़ियों के साथ खेली जिसका परिणाम उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा।

कोलंबिया के मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को तीसरे मिनट में जानबूझकर हैंडबॉल करने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया। यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज रेड कार्ड था। उरुग्वे के जोस बतिस्ता को 1986 के विश्व कप में 55 सेकंड के बाद ही बाहर भेज दिया गया था।

जापान को इस पर पेनल्टी मिली। शिंजी कगावा ने पेनल्टी पर गोल करने में कोई गलती नहीं की और जापान को एक गोल से आगे कर दिया। कोलंबिया ने 39वें मिनट में बराबरी हासिल की। जुआन क्विंटेरो ने नीची फ्री किक से कोलंबिया को बराबरी दिलाई।

दूसरे हाफ में जापान ने कोलंबिया पर बराबर दबाव बनाये रखा। कोलंबियाई टीम दूसरे हाफ में थकी नजर आयी जिसका फायदा उठाते हुए युया ओसाका ने 73 वें मिनट में शानदार हैडर लगाकर जापान के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया।

कोलंबिया ने वर्ष 2014 के गोल्डन बूट विजेता जेम्स रोड्रिग्ज़ को 59 वें मिनट में क्विंटेरो की जगह मैदान में उतारा लेकिन यह मिडफील्डर भी कोलंबिया की किस्मत नहीं बदल सका।

ब्राजील विश्वकप में कोलंबियाई टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जो उसका विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था लेकिन यहां उसकी निराशाजनक शुरुआत हुई। ग्रुप एच की दो अन्य टीमें पोलैंड और सेनेगल हैं। जापान की इस जीत से अगले चरण में जाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।

दूसरे हाफ में जापान ने कोलंबिया पर बराबर दबाव बनाये रखा। कोलंबियाई टीम दूसरे हाफ में थकी नजर आयी जिसका फायदा उठाते हुए युया ओसाका ने 73 वें मिनट में शानदार हैडर लगाकर जापान के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया।

कोलंबिया ने वर्ष 2014 के गोल्डन बूट विजेता जेम्स रोड्रिग्ज़ को 59 वें मिनट में क्विंटेरो की जगह मैदान में उतारा लेकिन यह मिडफील्डर भी कोलंबिया की किस्मत नहीं बदल सका।

ब्राजील विश्वकप में कोलंबियाई टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जो उसका विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था लेकिन यहां उसकी निराशाजनक शुरुआत हुई। ग्रुप एच की दो अन्य टीमें पोलैंड और सेनेगल हैं। जापान की इस जीत से अगले चरण में जाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।