Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टा रिका को हराया
होम Sports Football कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टा रिका को हराया

कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टा रिका को हराया

0
कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टा रिका को हराया
fifa world cup 2018 : Serbia beat Costa Rica by 1-0
fifa world cup 2018 : Serbia beat Costa Rica by 1-0
fifa world cup 2018 : Serbia beat Costa Rica by 1-0

समारा। कप्तान अलेक्सांद्र कोलारोव की दूसरे हाफ में लहराती फ्री किक पर किये बेहतरीन गोल की मदद से सर्बिया ने कोस्टा रिका को फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में रविवार को 1-0 से हरा दिया।

पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल कोलारोव ने 56वें मिनट में किया और अपनी टीम को पूरे तीन अंक दिला दिए।

डिफेंडर कोलारोव ने बाएं पैर से जो शॉट लगाया वह खिलाड़ियों की दीवार के ऊपर से लहराता हुआ गोल के दाएं ऊपरी हिस्से में समा गया और गोलकीपर केलर नवास कुछ नहीं कर सके।

पिछले विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले कोस्टा रिका ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। निर्धारित 90 मिनट के बाद इंजरी समय में करीब आठ मिनट का खेल हुआ लेकिन सर्बिया ने अपना गोल बचाये रखा और तीन अंक हासिल कर लिए।

सर्बिया और कोस्टा रिका की टीमों को मौजूदा विश्वकप में ‘अंडरडॉग’ माना जा रहा है और सर्बिया की जीत ने उसके लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें ब्राजील और स्विट्जरलैंड हैं।

इस बीच ब्रानिस्लाव इवानोविच ने इस मैच में उतरने के साथ अपने 104 मैच पूरे कर लिए और सर्बिया के लिये सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।