Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन बैठक शनिवार से - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन बैठक शनिवार से

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन बैठक शनिवार से

0
पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन बैठक शनिवार से
Fifteenth session of the Fifteenth Rajasthan Legislative Assembly from Saturday
Fifteenth session of the Fifteenth Rajasthan Legislative Assembly from Saturday
Fifteenth session of the Fifteenth Rajasthan Legislative Assembly from Saturday

जयपुर। पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र की पुन बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से होगी। कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए विधान सभा में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान दर्शक दीर्घा के लिए प्रवेश पत्र नहीं बनाये जायेंगे।

राजस्थान विधान सभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने और सेनेटाइज किये जाने वाली मशीनें पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। चार पहिया वाहनों को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही सेनेटाइज मशीन से निकालना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सभी सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्य्वस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि विधानसभा में संचालित एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों में चिकित्सकों और औषधियों की व्यथवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त की गई है। सदन की बैठकों के दौरान कोविड-19 सम्बन्धी सुरक्षात्मक व्य्वस्था्ऎं विधान सभा सचिवालय द्वारा सुनिश्चित की गई है।

विधायकगण के लिए कोविड जांच की व्यवस्था 30 अक्टूूबर से सत्र समाप्ति तक विधान सभा सचिवालय के चिकित्सालय में की गई है। जो विधायकगण कोविड जांच करवाना चाहते है, वे विधानसभा सचिवालय के चिकित्सालय में सम्पर्क कर सकते हैं।