रांची। झारखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान 70.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 16 विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 70.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किए।
मतदान समाप्त होने पर सबसे अधिक नाला सीट के लिए 78.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया वहीं दुमका में सबसे कम 59.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद राजमहल में 67.23 प्रतिशत, बोरियो में 71.58 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ में 76.10 प्रतिशत, महेशपुर (सु) में 74.81 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 72.50 प्रतिशत, जामताड़ा में 74.77 प्रतिशत, जामा में 65.27 प्रतिशत, जरमुंडी (सु) 71.53 प्रतिशत, सारथ में 75.97 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 69.61 प्रतिशत, गोड्डा में 68.54 प्रतिशत और महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन सोलह सीटों में से बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुआ।
उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण में 29 महिला समेत 237 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।