Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से लड़ाई में केंद्र ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया : अरविंद केजरीवाल - Sabguru News
होम Delhi कोरोना से लड़ाई में केंद्र ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया : अरविंद केजरीवाल

कोरोना से लड़ाई में केंद्र ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया : अरविंद केजरीवाल

0
कोरोना से लड़ाई में केंद्र ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र ने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया।

केजरीवाल ने आज राजधानी में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के भयावह रूप धारण करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और कई बैठकें कर ताबड़तोड़ फैसले किए।

केजरीवाल ने कहा कि जांच बढ़ाने के लिये केंद्र ने पहले जांच किट मुहैया कराई और अब उनकी सरकार ने भी छह लाख जांच किट खरीद ली हैं। उन्होंने केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में 3460 नए मामलों से कुल संक्रमित 77 हजार 240 हो गए। इस दौरान 63 मरीजों की मौत से कुल मृतक 2492 हो गए हैं।

कोरोना से जंग में दिल्ली को केंद्र की हरसंभव मदद

दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार इस महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को हरसंभव मदद मुहैया करा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 4.7 लाख आरटी-पीसीआर जांच के लिए दिल्ली के 12 प्रयोगशालाओं को जांच सामग्रियों की आपूर्ति की है।

आईसीएमआर ने जांच के लिए जरूरी 1.57 लाख आरएनए एक्स्ट्रैक्शन किट और सैंपल संग्रह के लिए 2.84 लाख वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम) और स्वाब उपलब्ध कराए हैं। आईसीएमआर ने दिल्ली में संक्रमण के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए एंटीजीन-आधारित रैपिड जांच की मंजूरी दी और दिल्ली सरकार को 50,000 एंटीजीन रैपिड टेस्ट किट की आपूर्ति की है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने कोविड-19 से निपटने के लिए सभी पहलुओं पर तकनीकी मार्गदर्शन कर दिल्ली सरकार की मदद की है। एनसीडीसी 27 जून से 10 जुलाई तक दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे भी करेगा। यह एंटी-बॉडीज की उपस्थिति का पता लगाने के लिए 20,000 लोगों के खून के नमूनों की जांच करेगा।

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली के छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10,000 बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र शुरू किया जा रहा है। पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत केंद्र के संपूर्ण संचालन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस मुख्य भूमिका निभा रही है।

भारत सरकार ने दिल्ली को 11.11 लाख एन95 मास्क, 6.81 लाख पीपीई किट और 44.80 लाख एचसीक्यू टैबलेट का वितरण किया है। इसके अलावा केंद्र की तरफ से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 425 वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं।