Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माउंट आबू बन्द 3 से, काली पट्टी बांध कर की अधिकार की मांग - Sabguru News
होम Latest news माउंट आबू बन्द 3 से, काली पट्टी बांध कर की अधिकार की मांग

माउंट आबू बन्द 3 से, काली पट्टी बांध कर की अधिकार की मांग

0
माउंट आबू बन्द 3 से, काली पट्टी बांध कर की अधिकार की मांग
माउंट आबू को 3 अक्टूबर से बन्द किये जाने को लेकर दुकानों के बाहर चस्पा सूचना
माउंट आबू में बिल्डिंग बायलॉज लागू नहीं होने को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते व्यापारी।
माउंट आबू में बिल्डिंग बायलॉज लागू नहीं होने को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते व्यापारी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। बिल्डिंग बायलॉज़ को लागू करने को लेकर माउंट आबू 3 अक्टूबर से बन्द रहेगा। अपने अधिकारों की मांग को लेकर आबू संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने माउंट आबू के बिल्डिंग बायलॉज लागू नहीं होने के आक्रोश के स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

वैसे आरोप ये भी लग रहा है कि माउंट आबू के कुछ नेता इस बंद के विरोध में भी हैं, लेकिन जनभावनाओं के आगे फिलहाल उनकी अहमियत गौण नजर आ रही है।

माउंट आबू को 3 अक्टूबर से बन्द किये जाने को लेकर दुकानों के बाहर चस्पा सूचना
माउंट आबू को 3 अक्टूबर से बन्द किये जाने को लेकर दुकानों के बाहर चस्पा सूचना

-लग गए बैनर पोस्टर
माउंट आबू के बिल्डिंग बायलॉज के लिए संघर्ष करने को आबू संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति के नेतृत्व में 5 दिन पहले उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र माउंट आबू का बिल्डिंग बायलॉज लागू करने की मांग की गई थी।

समय पर मांग पूर्ति नहीं होने पर समिति ने 3 अक्टूबर से माउंट आबू को स्वेच्छिक बंद करने का आह्वान किया। धीरे धीरे माउंट आबू में पिछले 366 सालों से मकान निर्माण मरम्मत पर चल रही पाबंदी के खिलाफ आमजन में माहौल बनने लगा। लोग स्वेच्छा से इससे जुड़ते गए।

अधिकांश व्यापार संघों और होटल एसोसिएशन ने इस बंद का समर्थन किया। आबू संघर्ष समिति के नाम से बने व्हाट्स एप समूह में स्ट्रीट वेंडर्स समिति, नक्की व्यापार संघ के अशोक वर्मा, अचलगढ़ व्यापार संघ के दीपक त्रिपाठी, नामदेव छीपा समाज के अक्षय चौहान, आबू व्यापार संघ को ओर से अजय बंसल आदि ने भी इस बंद का समर्थन किया है।
-स्कूलों तक के बन्द को घोषणा
समिति के अध्यक्ष सुनील आचार्य ने बताया कि बन्द से आपात सेवाएं मुक्त रखी गई हैं। स्कूलों ने भी इस बंद के दौरान स्कूल बंद रखने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बुधवार से आबू बन्द करने को लेकर सूचना चस्पा कर देंगे।

उन्होंने बताया कि कस्बे के सभी प्रमुख स्थानों पर 3 अक्टूबर को माउंट आबू बंद किये जाने के बैनर लगा दिए गए हैं। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर ये सूचना चस्पा कर दिया है।
-वॉइस मेसेज भी हुए वायरल
समूहों में बिल्डिंग बायलॉज लागू किये जाने को लेकर वॉइस मेसेज भी वायरल होने लगे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि माउंट आबू में बिल्डिंग बायलॉज लागू नहीं किये जाने के विरोध में 3 अक्टूबर से माउंट आबू को अनिश्चितकालीन बंद रखा जाएगा।

संदेश के अनुसार बिल्डिंग बायलॉज लागू हो जाने से माउंट आबू में मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पट्टे की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इसमे इस कारण बन्द को समर्थन देने की अपील की गई।