चाईबासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ बताने वाले बयाने को लेकर देश के राजनीति गलियारे में मचे तूफान के बीच आज कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि नामदार में दम है तो वह बोफोर्स मामले को लेकर शेष दो चरण के चुनाव में उतर कर दिखाएं।
मोदी ने यहां टाटा कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों को चुनौती देते हुए कहा कि नामदार परिवार के ‘राग दरबारियों’ और चेले-चपाटियों में हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले में संलिप्तता के जो आरोप लगे हैं उसे लेकर शेष दो चरण के चुनाव में उतर कर दिखाएं तो उन्हें पता चल जाएगा कि खेल कैसे बदलता है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनौती है कि वह शेष दो चरण का चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और बोफोर्स के मामले पर ही लड़े तब उसे समझ में आएगा कि उसके बाजुओं में कितना दम है। उन्होंने कहा कि भापोल गैस त्रासदी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने क्या किया यह किसी से छुपा-ढंका नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस और उसके महामिलावटी सहयोगियों को चुनौती दे दी है, अब देखना है कि वे चौकीदार की चुनौती स्वीकार करते हैं या नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी जब उनकी करतूतों का हिसाब मांगेगी तो ये महामिलावटी और रोएंगे। उन्हाेंने नेहरू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि 20वीं सदी में एक परिवार ने जिस तरह से देश को लूटा और तबाह किया है उसे 21वीं सदी के युवाओं को जानने का पूरा हक है।