अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते पाकिस्तानी क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए वायु सेना के सुखोई (एसयू 30) और मिग 29 विमानों द्वारा साउंड बैरियर तोड़ने से गुरुवार की रात हुए धमाकों से अमृतसर निवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा।
गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे अमृतसर निवासियों की दो बड़े धमाकों से नींद टूटी। धमाकों के कारण कई घरों के शीशे भी टूट गए। लोगों का अनुमान था कि पाकिस्तान ने कहीं कोई बम गिराए हैं लेकिन एयरपोर्ट अथार्टी ने ऐसी किसी गतिविधि से इन्कार किया है।
एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर वायु सेना रात के समय अभ्यास कर रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार की रात वायु सेना के दो स्कवायड्रन एसयू 30 और मिग 29 ने पंजाब के हलवारा और आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी।
जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं के साथ अलग- अलग स्थानों पर साउंड बैरियर तोड़ते हुए फ्लाई किया। उन्होंने बताया कि इससे उत्पन हुए धमाकों की आवाज से कई घरों के शीशे भी टूट गए हैं और लोगों में दहशत का माहौल भी व्याप्त हुआ।