Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बंगाल में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, करीब 76.70 फीसदी मत पड़े - Sabguru News
होम Headlines बंगाल में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, करीब 76.70 फीसदी मत पड़े

बंगाल में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, करीब 76.70 फीसदी मत पड़े

0
बंगाल में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, करीब 76.70 फीसदी मत पड़े
Final phase of voting begins for West Bengal Legislative Assembly
Final phase of voting begins for West Bengal Legislative Assembly
Final phase of voting begins for West Bengal Legislative Assembly

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान गुरुवार को छिटपुट हिंसक घटनाओं और कड़े सुरक्षा के साए में संपन्न हो गया तथा करीब 76.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और इसके संक्रमण से मौतों के बावजूद लाखों की संख्या में मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम चरण में 35 विधानसभा सीटों के लिए 11 हजार 860 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए। इन मतदान केंद्रों पर 283 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई, जिनमें 248 पुरुष और शेष 35 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। मतगणना के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने शहर के चौरंगी इलाके में स्थित मतदान केन्द्र में वोट डाले। वहीं कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीररंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद के मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तरी कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया इलाके में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

अंतिम चरण के चुनाव में कुछेक स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी हुई। उत्तरी कोलकाता में महाजाटि सदन प्रेक्षागृह में किसी ने क्रूड बम फेंका। भाजपा उम्मीदवार जारासांको मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि बम उनकी कार के समीप फेंका गया। एक चुनाव अधिकारी ने हालांकि बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह बम नहीं बल्कि पटाखा था।

बेलियाघाट के राजवल्लभपाड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की रिपोर्टे हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक दूसरे पर हॉकी स्टिक से हमला किया और पथराव किया जिससे कई लोग घायल हुए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में सुबह कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ता कादिर मंडल की उस समय मौत हो गई जब डोमकल सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार जफीकुल इस्लाम की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके साथ ही दो कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। वहीं इस्लाम ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह घटना के दौरान मौके पर मौजूद ही नहीं थे।

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु , असम, केरल और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के परिणाम आज शाम सात बजे के बाद प्रसारित किए जा सकते हैं।