सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले की सिरोही-शिवगंज, पिण्डवाड़ा-आबू तथा रेवदर विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की अंतिम तिथि निकलने के बाद कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिले के 741 बूथों पर 7 दिसम्बर को 7 लाख 19 हजार 755 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिले की तीनों विधानसभा सीटों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी ने नाम वापसी की अंतिम तिथि पर शेष रहे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। सिरोही विधानसभा में सबसे ज्यादा 15, पिण्डवाड़ा-आबू में 9 तथा रेवदर विधानसभा में सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रहे हैं।
सिरोही जिला एक नजर
कुल मतदाता 7 लाख 19 हजार 755
पुरुषः 3 लाख 77 हजार, 297
महिलाः 3 लाख 42 हजार 451
ट्रांसजेंडरः 7
कुल बूथः 741
-सिरोही विधानसभा (146)
19 नवम्बर को कुल केंडीडेट 18 उम्मीदवारों ने 26 नामांकन पत्र दाखिल किए। स्क्रूटनी के दिन दो के आवेदन निरस्त हो गए। वहीं गुरुवार को रमेश कुमार ने नाम वापसी की। इसके बाद सिरोही विधानसभा सीट पर अब 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें कांग्रेस के बागी संयम लोढ़ा समेत छह निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
कुल मतदाता 2 लाख 69 हजार 427
पुरुष मतदाता एक लाख 40 हजार 628
महिला मतदाता एक लाख 28 हजार 794
ट्रांसजेंडरः 5
कुल बूथः 274
केंडीडेट उम्र पार्टी शिक्षा चिन्ह
ओटाराम देवासी 53 भाजपा नवी कमल
जीवाराम आर्य 46 कांग्रेस स्नातक हाथ
शंकरसिह 45 बीएसपी दसवी हाथी
दीपाराजगुरु 32 हिनिद स्नातक त्रिभुज
पिन्टुकुमार 41 आाप सातवीं झाडू
पेपीदेवी 58 BYS अशिक्षित बल्ला
प्रभुसिंह 38 ARP 12 वी बेटरी टाॅर्च
हिम्मतमल सोलंकी 41 शिवसेना 7th तीरकमान
असलम खान 51 निर्दलीय बीए प्रथमा हीरा
कालूराम 29 निर्दलीय सातवी टेलीफोन
तेजराज सोलंकी 32 निर्दलीय एमबीए आॅटोरिक्शा
त्रिकमाराम 44 निर्दलीय एमएएलएलबी एयर कंडीशनर
भेराराम बरार 48 निर्दलीय मेट्रीक रोड रोलर
संयम लोढ़ा 53 निर्दलीय बीकाॅम-एलएलबी चाबी
हजाराम 41 निर्दलीय दसवीं गुब्बारा
-पिण्डवाड़ा-आबू (एसटी) 147
कुल 12 उम्मीदवारों ने 12 नामांकन दाखिल किए थे। जांच के दौरान इनमें से हरीशकुमार का नामांकन निरस्त हो गया, वहीं देवाराम और पदमाराम ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में अब यहां पर कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे हैं।
कुल मतदाताः दो लाख एक हजार 886
पुरुष मतदाताः एक लाख पांच हजार 274
महिला मतदाताः 96 हजार 612
ट्रांसजेंडरः 0
कुल बूथः 212
दलपतराम (60), बीएसपी, आठवी, हाथी
लालाराम गरासिया (56), कांग्रेस, हाईस्कूल, हाथ
समाराम गरासिया (51) भाजपा, आठवी, कमल
गौरीशंकर(29), बीटीपी, 12 वी, आॅटोरिक्शा
मगनलाल(42) एसएचएस, आठवी, तीरकमान
कपूराराम मीणा (60), निर्दलीय, एमए-एलएलबी-सीएआईआईबी, चाबी
केसरमल (55), निर्दलीय, 12 वी, ट्रेक्टर चलाता किसान
रताराम (37), निर्दलीय, छठी, बल्ला
रेवतकुमार(30), निर्दलीय, बीएससी आॅप्टेमेट्री उत्तीर्ण, अलमारी
-रेवदर, एससी, 148
14 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन पत्र दखिल किए। तीन जितेन्द्र के दो, लक्ष्मण का एक व लक्ष्मणराम का एक नामांकन पत्र निरस्त हो गए। वहीं एक सुनीश कांत, रेखा परमार, गणपतलाल व जगमालराम के ने नाम वापसी कर ली।ं इस विधानसभा क्षेत्र में अब सिर्फ सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें नारायणलाल निर्दलीय है।
कुल मतदाताः 2लाख 48 हजार 442
पुरुषः 1 लाख 31 हजार 395
महिलाः 1 लाख 17 हजार 45
ट्रांसजेंडरः 2
कुल बूथः 255
जगसीराम कोली (51), भाजपा, उच्च माध्यमिक, कमल
नीरज डांगी(48), कांग्रेस, सिविल इंजीनियर, हाथ
राधेश्याम (65), बीएसपी, पांचवी, हाथी
शिवलाल जीनगर (72), बीवायएस, सेकेंडरी, बल्ला
सुखराज(29), आप, एमबीए, झाडू
हीरालाल(52), एसएचएस, दसवी उत्तीर्ण, तीरकमान
नारायणलाल(37), निर्दलीय, स्नातक, एयरकंडीशनर