जयपुर। राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले माह अगस्त में होने वाले 129 नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त 129 नगरीय निकायों में एक नगर निगम, 15 नगरपरिषद एवं 113 नगरपालिका मंडल है।
गौरतलब है कि इन 129 नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 27 जून 2020 को किया गया था। प्रारूप प्रकाशन के समय कुल मतदाताओं की संख्या 40 लाख, 42 हजार, 632 थी, जिनमें 20 लाख 86 हजार 964 पुरूष मतदाता, 19 लाख 55 हजार 599 महिला मतदाता एवं 79 तृतीय लिंग के मतदाता थे।
प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावों व आपत्तियों के दौरान कुल 127727 मतदाताओं के नाम जोडे गए। 29322 मतदाताओं के नाम हटाए गए तथा 3944 मतदाताओं के नामों को संशोधित किया गया।
राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के पश्चात् कुल मतदाताओं की संख्या 41 लाख 41 हजार, 36 हो गई है, जिनमें 21 लाख, 31 हजार, 10 पुरूष एवं 20 लाख 9 हजार 943 महिला मतदाता एवं 84 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस प्रकार प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् अंतिम प्रकाशन में 98 हजार 405 मतदाताओं की वृद्वि हुई है। उक्त 129 नगरीय निकायों में वार्डो की संख्या 4450 वार्ड हैं।