हिसार । हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में अब तक 54 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं जबकि पिछली भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दस सालों में केवल 18 हजार नौकरियां ही दी गई थीं। हमारे 10 साल के शासनकाल में नौकरियां देने का आंकड़ा सवा लाख को पार करेगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने माढा गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को दस साल का शासनकाल मिले तो नौकरियों का उसका यह आंकड़ा सवा लाख को पार करेगा। उन्होंने इस मौके पर 22 लाख रुपए से निर्मित आम चौपाल, 12 लाख रुपए से बनी नायक चौपाल तथा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का भी उद्घाटन किया। उन्होंने माढा के लिए अलग से तैयार किए गए फीडर का भी शुभारंभ किया जिससे गांव को 18 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि गत चार साल में सरकार ने किसी सिफारिश, पर्ची या पैसे के लेन-देन के बिना योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरियां दी हैं क्योंकि सरकार यह मानती है कि पर्ची और धांधली से भर्ती होने वाले युवा 30 साल तक लोगों की क्या सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई ग्रुप-डी की भर्तियों में किसी को उन्हें पर्ची देने की जरूरत नहीं पड़ी जबकि राज्य के सभी 90 हलकों में नारनौंद हलके के युवाओं की सर्वाधिक नौकरियां लगी हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के नेता सोचते हैं कि युवा पढ़-लिखकर क्या करेंगे लेकिन मौजूदा सरकार ने शिक्षा की रोशनी हर घर तक पहुंचाने के लिए नारनौंद हलके में चार कॉलेज और चार आईटीआई शुरू की हैं। जरूरत और मांग के अनुसार स्कूल अपग्रेड किये गये हैं। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि चार कॉलेज तो दस साल मुख्यमंत्री रहने वालों के हलकों में भी नहीं हैं। निष्पक्ष भर्तियां शुरू होने से गरीब मां-बाप भी अब अपने बच्चों को भरोसे के साथ कहने लगे हैं कि बेटा पढ़-लिख लो, मेहनत करने से तुम्हें नौकरी जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हलके के सर्वांगीण विकास और रोजगार के लिए उद्योग-कारखानों का होना जरूरी है जिसके लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति जरूरी है। इसके लिए सरकार ने विशेष सब्सिडी देकर बिजली दरें 50 प्रतिशत तक कम कर दी हैं और प्रदेश के छह जिलों के 2800 गांवों को 24 घंटे बिजली देनी शुरू कर दी है। आज से माढा गांव के फीडर पर भी 18 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बिजली के मीटर अपने घरों के बाहर लगवाएं ताकि गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू की जा सके। उन्होंने कहा “मैं माढा गांव को हलके के लिए मिसाल बनाना चाहता हूँ “।
वित्तमंत्री ने कहा कि लोग बिजली बिल भरने को तैयार हैं। कोई भी बिजली चोरी नहीं करना चाहता लेकिन सियासी ताकतें लोगों को इसके लिये उकसाती है। ऐसी ताकतें उन्हें यह कहकर उकसाती हैं उनकी सरकार आने पर वे बिजली के मीटर उखड़वाकर जोहड़ों में फिंकवा देंगी लेकिन वहीं लोग सरकार आने पर बिल माफी की मांग करने वालों के सीने पर गोलियां भी चलवाते हैं। “हमने ऐसी व्यवस्था की है कि किसी को बिजली चोरी करने की जरूरत न पड़े और लोग आसानी और ईमानदारी से अपना बिजली का बिल भर सकें। राज्य के 50 साल के इतिहास में किसी सरकार ने कभी बिजली की दरें नहीं घटाईं जो वर्तमान सरकार ने करके दिखाया है।