Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रांची में बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी - Sabguru News
होम Headlines रांची में बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी

रांची में बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी

0
रांची में बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्राथमिकी

रांची। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ लॉकडाउन प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रांची के अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार की शिकायत पर चुटिया थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुमार की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उचित और पूर्व अनुमति के बिना तेजप्रताप यादव और अन्य लोग स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि का भी पालन नहीं किया और बिहार लौट गए जो आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन है।

अंचलाधिकारी की शिकायत पर चुटिया थाने में थानाकांड संख्या 145/20 दिनांक 28-8-2020 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269, 270, 34 में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी ओर, रांची के स्टेशन रोड पर स्थित होटल कैपिटल रेजीडेंसी के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव को कमरा देने के मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रांची के अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार की लिखित शिकायत पर चुटिया थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह गुरुवार की रात नौ बजे के आसपास होटल के कमरा नंबर -507 में गए, तो तेजप्रताप वहां रह रहे थे जो कोविड -19 महामारी के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन है। वहीं, चुटिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि होटल के मैनेजर दुष्यंत कुमार और मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में स्थित बंगले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची में थे।

बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिसंबर 2018 से रिम्स में भर्ती हैं। अपने पिता से मिलने से पहले तेजप्रताप ने कोविड एंटीजन टेस्ट भी करवाया था और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अपने पिता से मिलने की अनुमति मिली थी।