वाराणसी | उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निर्धारित 25 फीसदी गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने वाले निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया है।
मंडल के जिलाधिकारियों के साथ साेमवार शाम हुई समीक्षा बैठक में मात्र 2017 गरीब बच्चों के दाखिले की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कानून का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंनें जिलाधिकारियों को निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का निर्धारित संख्य में दाखिला सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।