Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी भी फंसे - Sabguru News
होम Chandigarh मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी भी फंसे

मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी भी फंसे

0
मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी भी फंसे

चंडीगढ़। विवादास्पद पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूसेवाला का असॉल्ट राइफल से शूटिंग करते वीडियो आज वायरल होने के बाद पुलिस ने गायक के साथ फायरिंग रेंज पर शूटिंग में मदद करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के भी खिलाफ मामला दर्ज किया व संगरूर मुख्यालय के उपाधीक्षक दलजीत सिंह विर्क को निलंबित कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच के आदेश दिये। जांच से स्थापित हुआ कि बदबर गांव में फायरिंग रेंज में शूटिंग पुलिस उपाधीक्षक ने करवाने दी, वह भी उस समय जब पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू था। रिपोर्ट मिलने के बाद उपाधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई।

सूत्रों के अनुसार घटना एक मई की बताई जाती है। वीडियो में गायक को असॉल्ट राइफल से गोली चलाते और कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी मदद करते देखा जा सकता है। पुलिस महानिदेशक ने उपाधीक्षक के मूसे वाला के साथ पुलिसकर्मियों को शूटिंग रेंज पर लगाने का गंभीर संज्ञान लिया है।

बरनाला पुलिस ने आज ही दर्ज प्राथमिकी में मूसेवाला, करम सिंह लेहल, इंदर सिंह ग्रेवाला, जंग शेर सिंह और पांच पुलिस अधिकारियों जिनमें एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेंबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं, के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी पुलिसकर्मी संगरूर जिले में पोस्टेड हैं।

यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि