मुंबई। मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच पुलिस की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) रश्मि करंदीकर ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुंबई पुलिस आयुक्त को ट्रोल कर रहे हैं तथा उनके और पुलिस बल के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर के सोशल मीडिया अकाउंट फर्जी हैं और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की छवि का इस्तेमाल करने वाले दोषी के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इन मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।