अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कांग्रेसियों के व्हाट्सएप ग्रुप कांग्रेस किंग में डाली गई कथित अश्लील क्लीपिंग के मामले में रामगंज थाने मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्दीप सिंह के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला कांग्रेसियों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा है जिसमें गत 16 फरवरी को दो दर्जन से अधिक अश्लीलतापूर्ण क्लीपिंग अपलोड कर भेजी गई। इसके बाद इसका विरोध होने लगा और मामले में दोषी को गिरफ्तार करने की मांग उठाने लगी।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई गई। पुलिस अधीक्षक से इस बारे में लिखित शिकायत की गई और उन्हें क्लीपिंग भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिंह ने बताया कि मामले में अनुसंधान कर रिपोर्ट पेश की जाएगी।