Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Fire at Reliance's IPCL plant in Nandesi Industrial Area - रिलायंस के आईपीसीएल संयंत्र में आग, तीन लोग मरे - Sabguru News
होम Gujarat रिलायंस के आईपीसीएल संयंत्र में आग, तीन लोग मरे

रिलायंस के आईपीसीएल संयंत्र में आग, तीन लोग मरे

0
रिलायंस के आईपीसीएल संयंत्र में आग, तीन लोग मरे
Fire at Reliance's IPCL plant in Nandesi Industrial AreaFire at Reliance's IPCL plant in Nandesi Industrial Area
Fire at Reliance's IPCL plant in Nandesi Industrial Area
Fire at Reliance’s IPCL plant in Nandesi Industrial AreaFire at Reliance’s IPCL plant in Nandesi Industrial Area

वडोदरा । गुजरात में वडोदरा के निकट नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाले आईपीसीएल के संयंत्र में आज तड़के आग लगने से इसके तीन कामगारों की जल कर मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि संयंत्र के पोलि ब्यूटाडाइन रबर यानी पीबीआर प्लांट -2 में सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गयी। इससे वहां काम कर रहे महेन्द्र जाधव, अरूण डाभी और प्रीतेश पटेल (तीनो निवासी वडोदरा) की मौत हो गयी। तीनो ठेका पर काम करने वाले कामगार बताये गये हैं।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता और पार्टी की श्रमिक इकाई इंटक के नेता नरेन्द्र रावत ने कहा कि इस संयंत्र में आग लगने की एक घटना लगभग डेढ़ साल पहले भी हुई थी। इसलिए आज की घटना की न्यायिक जांच भी होनी चाहिए।

उधर, रिलायंस समूह ने एक बयान में इस दुर्घटना को दुभाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आग संयंत्र के केवल एक ही हिस्से तक सीमित रही और कंपनी की अग्निशमन टीम ने इसे बहुत जल्द बुझा लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आईपीसीएल काम्प्लेक्स के अन्य हिस्से में काम सामान्य तरीके से चल रहा है।