नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक कोचिंग संस्थान में आग लग लग गई। घबराहट में बाहर की ओर भागते समय कुछ छात्र घायल हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।
केजरीवाल ने कहा कि भागने की कोशिश में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, बाकी सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग लगने के समय कोचिंग सेंटर में मौजूद कुछ छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए रस्सियों के सहारे नीचे उतरना पड़ा। अग्निशमन विभाग ने कहा कि बत्रा सिनेमा के पास कोचिंग संस्थान में आग लगने के बारे में दोपहर करीब 12 बजकर 27 मिनट पर फोन आया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान जारी है। केजरीवाल ने इस तरह की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि घबराने की कोई बात नहीं है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।