अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खैरथल कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक डिटर्जेंट पाउडर एवं डीस बार केक बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का कैमिकल एवं सामान जल कर राख हो गया।
फैक्ट्री मालिक उमेश महावर ने बताया कि वे फैक्ट्री परिशर स्थित आवास पर सौ ही रहे थे कि आसपास की फैक्ट्री के लोगो ने सूचना दी कि फैक्ट्री में धुंआ आ रहा है। मौके पर जाकर देखा तो नीचे रखे प्लास्टिक के टब एवं कुर्सियों के अलावा पास ही रखे कैमिकल के ड्रमों में आग लग रही थी।
महावर ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन से दी। लेकिन दमकल गाड़ी पहुँचने से पूर्व ही आस पड़ोस की फैक्ट्रियों के मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया। आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।