अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना इलाके के रीको एरिया में शुक्रवार सुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
आग की सूचना पाते ही नगर निगम की दमकलों ने मौके पर पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई जानकारी नहीं है।
फैक्ट्री में लगी आग के समय वहां मजदूर काम कर रहे थे लेकिन आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी लोग काम छोड़कर बाहर निकल गए। आग से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
बताया जाता है कि आग फैक्ट्री के बॉयलर में लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही अजमेर और किशनगढ़ से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर आरती डोगरा और पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
फैक्ट्री में ऑयल से भरे ड्रम रखे थे। मजदूरों और पुलिस ने समय रहते वहां रखे लगभग चार दर्जन आयॅल के ड्रमों को बाहर निकाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।