अजमेर। अजमेर शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में केसरगंज स्थित काली माता मंदिर के पास रविवार देर शाम एक तीन मंजिला इमारत की उपरी मंजिल में आग लग गई। आग से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर एक के बाद एक अग्निशमन के तीन वाहन पहुंचे। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर मौजूद क्लॉकटावर थाना अधिकारी गोमाराम ने बताया कि चांदबावडी स्थित काली माता के मंदिर के पास स्थित वृद्धा प्रभा देवी के मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित मकान में आग लग गई थी। आग लगते ही आस पड़ोस के लोगों ने प्रभा देवी को घर से सुरक्षित निकाल लिया।
प्रभा देवी भगवान के आले में दीपक लगाकर आई थी। इसी दीपक की लौ से खिडकी के पर्दे ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग ले विकराल रूप ले लिया। विद्युत महकमे ने भी आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तत्काल लाइट बंद करवा दी।