हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा मंडल के राजामुंदरी-विशाखापत्तनम खंड पर गोल्लप्रालु रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस के रसोई यान में आग लग गई। हादसे मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस के रसोई यान में मध्यरात्रि के बाद लगभग 0147 बजे आग लग गई। ट्रेन में सवार कर्मचारियों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत गोल्लप्रालु स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई जिसके बाद रसोई यान को ट्रेन से अलग किया गया ताकि आग दूसरे कोच में नहीं फैले।
एहतियातन रसोई यान से जुड़े एक कोच एस-1 को भी अलग कर दिया गया। स्थानीय अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई और लगभग 0210 बजे दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। राजामुंदरी से रेलवे मेडिकल राहत वैन और दुर्घटना राहत वैन को गोल्लप्रालु भेजा गया।
बयान में कहा गया कि विजयवाड़ा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया। ट्रेनों का परिचालन सुबह छह बजे तक सामान्य हो गया।
इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
प्रभावित ट्रेन को विशाखापत्तनम में एक अतिरिक्त कोच लगाने के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे के कारण देरी से चलने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 12704 सिकंदराबाद – हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12246 यशवंतपुर – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 17480 तिरुपति – पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12728 हैदराबाद – विशाखापत्तनम गोदावरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22860 चेन्नई सेंट्रल-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22204 सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 17016 सिकंदराबाद – भुवनेश्वर विशाखापटन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12740 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम गरीबरथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22863 हावड़ा – यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15906 डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी एक्सप्रेस और ट्रेन नं 22605 पुरुलिया – विल्लुपुरम एक्सप्रेस शामिल हैं।