अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई और कॉलेज के विभिन्न कक्षों में मौजूद चिकित्सक व कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा आग की सूचना अग्निशमन विभाग को देने पर दमकल विभाग की फायरब्रिगेड टीम ने कॉलेज पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में लगे एयर कंडीशनर में शॉर्टसर्किट होना बताया है।
कॉलेज सूत्रों के अनुसार आग से जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग में एयर कंडिश्नर एवं आस पास के लकड़ी के पैनल जल गए है। बताया जा रहा है कि कॉलेज हॉल में दीक्षांत समारोह आयोजन की तैयारियां चल रही थी।