सूरत। गुजरात में सूरत शहर के लिंबायत क्षेत्र में मंगलवार को एक फैक्ट्री में सिलेंडर में हुए गैस रिसाव से आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नारायण नगर में तपेला डाइंग फैक्ट्री में सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव हो जाने से विस्फोट होकर आग लग गई। इस दौरान वहां काम कर रहे सभी कामगार फैक्ट्री से बाहर निकल गए।
सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कमिर्यों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। फैक्ट्री निरीक्षक इस घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।