अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के चांदखेडा क्षेत्र में शनिवार को जीटीयू (गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी) के सर्वर रूम में भीषण आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अग्निश्मन विभाग ने बताया कि शाम करीब छह बजकर 13 मिनट पर जीटीयू के सर्वर रूम में अचानक आग लग गई। दमकल की चार गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और वे आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
अन्य एक घटना में नरोडा इलाके में चामुंडा पुल के नीचे रुई की फैक्ट्री दूधिया जिनींग मिल प्रेस में तडके आग लग गयी। दमकल की पांच गाडियों के साथ दमकल कर्मियों ने छह घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लेकिन सुबह दस बजे उसी जगह पर फिर आग लग गयी। दमकल की दो गाडियों को मौके पर रवाना किया गया और दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।