Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैसलमेर में पवन उर्जा कंपनी के संयत्र में लगी भीषण आग - Sabguru News
होम Headlines जैसलमेर में पवन उर्जा कंपनी के संयत्र में लगी भीषण आग

जैसलमेर में पवन उर्जा कंपनी के संयत्र में लगी भीषण आग

0
जैसलमेर में पवन उर्जा कंपनी के संयत्र में लगी भीषण आग

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोकला गांव के पवन उर्जा कंपनी की पवन चक्की में शनिवार को भीषण आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मोकला गांव के पास निजी कंपनी के पवन ऊर्जा सयंत्र में भीषण आग लग गई जिससे पवन चक्की के विंड टरबाइन एवं हब भीषण आग से जलकर खाक हो गए।

आग इतनी भयानक थी की आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थी। तेज आग से पवन चक्की की एक ब्लेड भी जलकर नीचे गिर गई। हादसे के दौरान गनीमत रही कि नजदीक में कोई नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाए है। बताया जा रहा है कि विंड टरबाइन में शॉर्ट सर्किट होने से यकायक एक धमाका हुआ और आग की लपटें उठना शुरू हो गई। यह टरबाइन काफी ऊंचाई पर स्थिति है। ऐसे में इसकी आग काफी दूरी तक लोगों को नजर आई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस विंड टरबाइन का दाम करीब 8.5 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि जैसलमेर में इस समय 3509.42 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा उत्पान की क्षमता है। इसके लिए जिले में अलग-अलग क्षमता की 2984 विंड टरबाइन स्थापित है।

एक विंड टरबाइन से 2.5 किलोवाट से 1.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकता है। एक मेगावाट क्षमता की टरबाई करीब साढ़े पांच करोड़ में स्थापित होती है। बताया जा रहा है कि आज जली टरबाइन की क्षमता 1.5 मेगावाट की थी।