Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Fire destroys wing of Grand Hotel in Shimla-शिमला के मशूहर ग्रैंड होटल में लगी भीषण आग - Sabguru News
होम India City News शिमला के मशूहर ग्रैंड होटल में लगी भीषण आग

शिमला के मशूहर ग्रैंड होटल में लगी भीषण आग

0
शिमला के मशूहर ग्रैंड होटल में लगी भीषण आग

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की विरासती इमारतों में शुमार ग्रैंड होटल में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। ग्रैंड होटल केंद्रीय सरकार का अतिथि गृह है। इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

ग्रैंड होटल की इमारत पुरानी है। आग ग्रैंड होटल के बैक साइड से लगी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस बल, दमकल कर्मियों मौके पर पहुंच गए थे, आग बुझाने के लिए बालूगंज, शिमला और छोटा शिमला से दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि ऊंची ऊंची लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी।

मौके पर पुलिस, फायर और सेना के जवानों ने भरसक प्रयास आग बुझाने के लिए किए लेकिन लकड़ी की बनी इस ईमारत ने एक बार आग पकड़ी जो भवन के राख होने पर ही शांत हो पाई। ग्रैंड होटल का गेट बहुत तंग होने के कारण दमकल विभाग को गाड़ियां अंदर ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कड़ी मश्कत के बाद तड़के सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।

उल्लेखनीय है कि ये भवन पहले भी एक बार आग की भेंट चढ़ चुका है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ है। लेकिन 20 से ज्यादा कमरों वाला ग्रेंड होटल का ये नया ब्लॉक आग में जल कर स्वाहा हो गया। जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जिला प्रसासन और पुलिस के आला अधिकारीगण भी तत्काल ही मौके पर पहुंचे हुए थे। इसके अलावा नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट भी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंची हुई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और नुकसान का जायजा लिया जाएगा।

उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि आग के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। होटल के इस हिस्से में जो वीआईपी एरिया बताया जाता है, में रिपेयर का काम चल रहा था। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।