विरुधुनगर । तमिलनाडु में शिवकाशी जिले के कक्किवडानपट्टी गांव स्थित एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि कृष्णासामी पटाखा फैक्ट्री में उस समय आग लग गयी , जब मजदूर विभिन्न प्रकार के फैंसी पटाखे बनाने में लगे हुये थे। आग की वजह से उत्पादन इकाई तबाह हो गई। तमिलनाडु अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मी तुरंत फैक्ट्री पहुंचे और आग बुझाने तथा शवों को निकालने में जुट गए।
घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है , जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ज्वलनशील रसायनों की रगड़ की वजह से आग लगी है। राजस्व और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने फैक्ट्री का दौरा किया और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन को लेकर पूछताछ की।