अजमेर। अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में भीषण आग लगने से जहां दुकान पूरी तरह स्वाह हो गई वहीं पास की दो दुकानों को भी बुरी तरह चपेट में ले लिया।
अजमेर के पड़ाव क्षेत्र बाजार में गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अज्ञात कारणों से इतनी भीषण आग लगी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती इससे पहले ही पूरी दुकान का सामान स्वाह हो गया और दुकान की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। इससे लगती हुई और दो दुकानें बुरी तरह चपेट में आई है।
पूरी आगजनी में लाखों लाखों का नुकसान हुआ है जिसका आंकलन अभी बाकी है। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार फायर बिग्रेडों ने आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन इस दौरान बाजार में अफरा तफरी मची रही और व्यापारी खौफजदा रहे। आगजनी की सूचना पर विधायक अनिता भदेल भी मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।
अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और भवन की क्षतिग्रस्त हिस्से को जेसीबी से तुड़वाने का काम किया। गनीमत रही कि आगजनी के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दुकानों में आग लगने की करवाएं जांच
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पड़ाव क्षेत्र की दुकान में आग लगने की एवं पूर्व में सदर बाजार मूंदडी मौहल्ला स्थित कॉस्मेटिक की थोक व्यवसाय की तीन मंजिला दुकान हर्षिता फैन्सी स्टोर में लगी आग की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षका कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी, प्रदीप अग्रवाल, अंकित बंसल, महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, अशोक दल्हानी मामा, मितेश निचानी, विजय निचानी, राजेश गोयल, देवकिशन आडवानी, बंटी भार्गव, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी सहित महासंघ के पदाधिकारियों ने दोनो आग की घटनाओं को अत्यन्त दुखद बताते हुए अजमेर के जिला प्रशासन जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है कि उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाकर पीड़ितों को मुआवजा एवं आग के कारणो का पता लगाया जाए।
महासंघ के नीरज नन्दा तथा अन्य ने बताया कि पिछले लगभग डेड साल एवं वर्तमान लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए पीढित व्यापारीयों के परिवारों को कम से कम पच्चीस लाख रूपए की आर्थिक सहायता शीघ्र से शीघ्र प्रभाव से प्रदान करने की मांग की गई है।