जयपुर । राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ में आज एक हैण्डीक्राफ्टस की फैक्ट्री में आग लग जाने से करोड़ों रूपये का नुकसान हो गया हालांकि इस आग से कोई जनहानि होने की सूचना नही है।
पुलिस के अनुसार रीको औधोगिक क्षेत्र में देवी किशन और हेम राज सुथार की हैण्डीक्राफ्ट की फैक्ट्री है । आज सवेरे वहां स्प्रेगन से केमिकल का स्प्रे किया जा रहा था तभी शार्ट सर्किट की वजह से वहां अचानक आग लग गयी । उस समय वहां पचास से अधिक मजदूर काम कर रहे थे । फैक्ट्री में भारी संख्या में ज्वलनशीन पदार्थ रखे हुये थे जिसके कारण दमकलों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फैक्ट्री में आग लगते ही मजदूरों में अफरा तफरी मच गयी और सभी बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आस पास की फैक्ट्रियों से लोग वहां पहुंचे ओर मजदूरों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिये वहां पहुंची दमकलों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक वहां रखी करोड़ों रुपयों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी ।