वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के निकट नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाले आईपीसीएल के संयंत्र में आज तड़के आग लगने से इसके तीन कामगारों की जल कर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि संयंत्र के पोलि ब्यूटाडाइन रबर यानी पीबीआर प्लांट -2 में सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई।
इससे वहां काम कर रहे महेन्द्र जाधव, अरूण डाभी और प्रीतेश पटेल (तीनो निवासी वडोदरा) की मौत हो गयी। तीनो ठेका पर काम करने वाले कामगार बताए गए हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता और पार्टी की श्रमिक इकाई इंटक के नेता नरेन्द्र रावत ने कहा कि इस संयंत्र में आग लगने की एक घटना लगभग डेढ़ साल पहले भी हुई थी। इसलिए आज की घटना की न्यायिक जांच भी होनी चाहिए।
उधर, रिलायंस समूह ने एक बयान में इस दुर्घटना को दुभाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आग संयंत्र के केवल एक ही हिस्से तक सीमित रही और कंपनी की अग्निशमन टीम ने इसे बहुत जल्द बुझा लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आईपीसीएल काम्प्लेक्स के अन्य हिस्से में काम सामान्य तरीके से चल रहा है।