दरभंगा बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में दरभंगा स्टेशन के वॉशिंग पीट में खड़े एक कोच (डब्बे) में आज आग लग जाने से करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
वरीय वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर रेल मंडल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वॉशिंग के इंजार में होल्डिंग लाईन पर खड़ी एक कोच में आग लग गयी है।
कुमार ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचित करने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते की चार टीमें आग पर काबू पाने की करीब एक घंटे से कोशिश कर रही हैं। हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी जवाहरलाल, दरभंगा जंक्शन के निदेशक बलराम समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आग से निपटने के लिए दरभंगा जंक्शन पर रेलव की अपनी कोई व्यवस्था नहीं है वहीं दरभंगा शहरी क्षेत्र में स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास बड़ी गाड़ियां खराब पड़ी है। 400 गैलन क्षमता वाली छोटी-छोटी गाड़ियां हैं, जिससे आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आती हैं। आज भी तीन छोटी गाड़ियों से ट्रेन के डिब्बे में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
इससे पूर्व 04 सितंबर 2019 की रात भी साफ-सफाई एवं धुलाई के लिए वॉशिंग पीट ले जाई जा रही बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के एक कोच में आग लग गयी थी, जिससे कोच पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था।