बालासोर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के खंतापारा स्टेशन के पास शनिवार को भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पावर कार में आग लग गई, इसमें सभी यात्री बाल-बाल बच गये।
पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि आग लगने से कोई भी यात्री डिब्बा प्रभावित नहीं हुआ जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा सभी यात्री सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से जेनरेटर कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके साथ ही उपरी तारों की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई।
इस घटना के बाद ट्रेन खंतापारा स्टेशन पर दो घंटे तक रूकी रही। बाद में खड़गपुर मंडल से विशेषज्ञों का एक दल मौके पर पहुंचा। घटना के तुरंत बाद तीन दमकल मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।
करीब तीन बजे ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के साथ सभी यात्री डिब्बे और जेनरेटर वाला पावर कार भी शामिल था।