Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Firing during the Upa Sarpanch elections in Bharatpur - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur भरतपुर के जोतरोली गांव में उपसरपंच चुनाव के दौरान फायरिंग

भरतपुर के जोतरोली गांव में उपसरपंच चुनाव के दौरान फायरिंग

0
भरतपुर के जोतरोली गांव में उपसरपंच चुनाव के दौरान फायरिंग
Firing during the Upa Sarpanch elections in Bharatpur
Firing during the Upa Sarpanch elections in Bharatpur

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रूदावल कस्बे के जोतरोली गांव में आज उप सरपंच के चुनाव के दौरान दो पक्षों में झगड़े के दौरान लाठी भाटा जंग फायरिंग से एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।

झगड़े में घायल सभी लोगो को उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया है। घटना में हुकुम सिंह को गोली लगी है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा घटनास्थल से पांच खाली कारतूस और लाठी डंडे बरामद किए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपसरपंच के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सरपंच पद पर विजयी हुए प्रत्याशी श्याम सिंह और हारे हुए प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान कुल लोगों ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गये।