Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दृढ़ निश्चय से नारी हर मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकती है : सूफिया खान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer दृढ़ निश्चय से नारी हर मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकती है : सूफिया खान

दृढ़ निश्चय से नारी हर मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकती है : सूफिया खान

0
दृढ़ निश्चय से नारी हर मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकती है : सूफिया खान

अजमेर। वर्ल्ड बुक आफ ग्रीनिज अवॉर्ड्स से सम्मानित विश्व की पहली महिला धावक सूफियां खान ने कहा कि महिलाओं का हर क्षेत्र में योगदान है अगर महिला दृढ़ निश्चय कर ले तो आसानी से मंजिल प्राप्त कर सकती हैं।

महिला धावक सूफिया खान आज अजमेर आगमन पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मिशन फोर होप पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैंने 4035 किलोमीटर दौड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया रास्ते में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन दृढ़ संकल्प एवं मजबूत इरादे मुझे मंजिल तक ले गए।

अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के हेमंत स्वरूप माथुर ने कहा कि वर्तमान में महिला सशक्तीकरण की सख्त आवश्यकता है और महिला सशक्तीकरण के लिए सामाजिक संगठनों को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर यातायात पुलिस की निरीक्षक सुनीता गुर्जर ने कहा कि महिला ममता की प्रतिमूर्ति है और महिलाओं का हर क्षेत्र में सराहनीय योगदान है, महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहना चाहिए।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार, सब्बा खान, शिव कुमार बंसल ने विश्व धावक सोफिया खान को 51 किलो की माला पहनाकर स्मृति चिन्ह डॉटर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा।

अभिनंदन समारोह में डॉ सुरेश गर्ग, गिरधर तेजवानी, जोगेंद्र सिंह दुआ, रंजीत मल्लिक, महेश चौहान, आरिफ मोहम्मद, शहनाज खान, नजीर कादरी, अभिलाषा विश्नोई, अरुणा कच्छावा, शैलेंद्र अग्रवाल, सौरभ यादव, हरि प्रसाद जाटव, रेखा जैन, सुरेश सोनी, हेमंत निमेष, कपिल सारस्वत, गणेश चौहान, दिनेश शर्मा, सोना धनवानी, अतुल अग्रवाल, वीएस माथुर, राजेश पंवार, दीपा पारवानी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन कवि लोकेश चारण ने किया।

अजमेर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

इससे पहले रन फ़ॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की 4035 किमी लम्बी पैदल दौड़ महज 84 दिनों में ही पूरी कर अजमेर की बेटी सूफ़िया खान अल्ट्रा मैराथन चैंपियन बनीं। इस दौड को सफ़लतापूर्वक पूरी करने के बाद सूफ़िया खान का शुक्रवार दोपहर को ए​क बजे शताब्दी एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

ग़रीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, सर्वधर्म कौमी एकता के नेतृत्व में, महावीर इंटरनेशनल शुनन्दा, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्था, मरुधर सांस्कतिक संस्था, लॉयन्स क़ल्ब अजमेर, प्रिंस सोसायटी, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, लॉयन्स क़ल्ब शौर्य, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों आदि ने अगवानी की।