Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
First anniversary celebration of voting on liquor ban in Mandawarमण्डावर शराबबंदी की प्रथम वर्षगांठ समारोह 20 जनवरी को - Sabguru News
होम Latest news मण्डावर शराबबंदी की प्रथम वर्षगांठ समारोह 20 जनवरी को

मण्डावर शराबबंदी की प्रथम वर्षगांठ समारोह 20 जनवरी को

0
मण्डावर शराबबंदी की प्रथम वर्षगांठ समारोह 20 जनवरी को

राजसमंद। मण्डावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ समारोह 20 जनवरी रविवार को मण्डावर में धूमधाम से सरपंच प्यारी रावत के अध्यक्षता व शराबबंदी अभियान अध्यक्ष भंवर सिंह के सान्निध्य आयोजित किया जाएगा।

अभियान के मुख्य सूत्रधार जसवंतसिंह मण्डावर ने बताया कि इस अवसर पर शराबबंदी में नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता अभियान चलाने वाले विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं सहित व्यक्तिगत योगदान करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।

वही शराबबंदी अभियान को प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करने पर भीम, देवगढ़, टॉडगढ़, जवाजा, ब्यावर, राजसमन्द, उदयपुर, अजमेर, पाली व जयपुर के पचास से अधिक पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

रावत-राजपूत महिला सम्मेलन भी होगा

राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत की अध्यक्षता व महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत के सान्निध्य में प्रदेशस्तरीय विशाल महिला सम्मेलन, शपथ ग्रहण समारोह व क्षत्रिय नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस हेतु भी बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है।