Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
first anniversary of sharab bandi voting in Mandawar-मंडावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य समारोह - Sabguru News
होम Headlines मंडावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य समारोह

मंडावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य समारोह

0
मंडावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य समारोह

राजसमंद। मंडावर शराबबंदी मतदान की प्रथम वर्षगांठ एवं राजस्थान रावत राजपूत महासभा का महिला सम्मेलन, शपथ ग्रहण, नारी शक्ति सम्मान समारोह रविवार को ग्राम पंचायत मंडावर में महिला प्रदेश अध्यक्ष व मण्डावर सरपंच प्यारी रावत की अध्यक्षता तथा महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत के सानिध्य, डॉ जसवंता कंवर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि पूर्व महिला अध्यक्ष लीला चौहान टोगी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, प्रदेश संयोजक गोपालसिंह पीटीआई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोटसिंह गहलोत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष भीम क्षेत्र गोपाल सिंह गहलोत, ब्यावर क्षेत्र जितेंद्र सिंह पंवार, गणपत सिंह मुग्धेश, नारायण सिंह पंवार, हेमसिंह मेवड़ा थे। स्वागत उदबोधन मिठू सिंह चौहान व चुन्ना सिंह दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडावर सरपंच व महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत ने कहा कि महिलाओं को आगे आना होगा और महिलाओं के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। महिला जागृति, बालिका शिक्षा, कुरूति निवारण व शराबबंदी पर बोलते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाकर समाज को विकसित समाज के लाए में लाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि डॉ. जसवंत कंवर ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया तथा महिलाओं की आजादी पारिवारिक फैसलों में भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया। महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत ने महासभा की सक्रियता पर बोलते हुए समाज की सक्रिय भागीदारी में समाज जनों के सहयोग की अपील की।

प्रदेश संयोजक विद्या चौहान ने संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शशि कंवर, लीला चौहान, देवी सिंह कानावत, अर्जुन सिंह आड़ावाला आदि ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन महिला प्रदेश संयोजक विद्या चौहान, प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री पुष्पा पंवार व मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मण्डावर ने किया। आभार मुख्य भामाशाह चुन्ना सिंह चौहान ने ज्ञापित किया।

नरवर-दिवेर की 251 नारी शक्ति का सम्मान

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के महिला सम्मेलन में नरवर-दिवेर अजमेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर की रावत-राजपूत क्षत्रिय समाज की भाग्य अरणाली, शकुंतला लोटियाना, भगवती देवी, सुमित्रा कूकड़ा, विमला कानुजा, नंदू कंवर दिवेर, हिना बरजाल, शोभा हरिसागर, सुनीता नारेली, रीना सादडाई, मीनाक्षी कोटकिराना, दुर्गेश जस्साखेड़ा सहित 251 नारी शक्ति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महिला शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के महिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत मण्डावर के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधु कंवर, प्रदेश संयोजक विद्या चौहान, सह संयोजक हीरा कंवर चौहान, उपाध्यक्ष मारवाड़ क्षेत्र दरियाव कंवर कोट किराना, मगरा क्षेत्र पुष्पलता रावत नरबदखेड़ा, मेवाड़ क्षेत्र पुष्पा चौहान धनेरी, वरिष्ठ महामंत्री पुष्पा पंवार राणेता, महामंत्री संतोष रावत कोटड़ा, प्रधान कोषाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान, बराखन, कोषाध्यक्ष यशोदा सुजावत, प्रवक्ता सरोज रावत अजमेर, सह प्रवक्ता नैना कंवर पीपली, संगठन मंत्री दमयंती कंवर छापली, प्रचार मंत्री सुनीता रावत बामनहेड़ा, खेल मंत्री विमला रावत कानुजा, ऑडिटर लीला रावत कूकड़ा, सह ऑडिटर भाग्यलता चौहान भीम कार्यकारिणी सदस्य उमा कंवर छापली, लीला चौहान लसानी, सीता चौहान रावत भाटा, हेमलता रावत चेता, चेतना रावत मोगर, रेखा चौहान कंटालिया, गीता चौहान गुड़ा भोपा, पूजा चौहान कोट किराना, प्रियंका भाटी तारागढ़, अमिता रावत देव डूंगरी, निर्मला रावत कालब को शपथ दिलाई गई।

शराबबंदी की वर्षगांठ मनाई

मंडावर शराबबंदी अभियान में 1 साल पहले हुए मतदान की प्रथम वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर शराबबंदी में साथ देने वाले 151 सर्व समाज के महानुभावों का भी सम्मान सर्कल अध्यक्ष पूरन सिंह डूंगावत, नशा मुक्ति अध्यक्ष भंवर सिंह, सलाहकार मिठू सिंह, संरक्षक लाल सिंह डूंगावत, मूलराज सिंह, मोहन सिंह, गणेश सिंह, तारू राम, लूम्ब सिंह आदि के द्वारा किया गया एवं मंडावर के प्रत्येक परिवार का भी सम्मान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

रावत राजपूत महिला सम्मेलन एवं शराबबंदी प्रथम वर्षगांठ समारोह पर प्रताप सिंह ताल, देवेंद्र सिंह बराखन, अर्जुन सिंह आड़ावाला, किशन सिंह सुजावत, एडवोकेट टीकम सिंह राजेन्द्र सिंह फुलाद, नारायण सिंह काछबली, शंकर सिंह लोटियाना, लक्ष्मण सिंह खोखावत, गोविंद सिंह भगावाड़, जसवंत लाल खटीक, देवी सिंह कानावत, डाउ सिंह मालावत, रामलाल रेगर, नीलू कंवर, अरविंद भरसाडिया, उत्तम पीपाड़ा, केसर सिंह सुजावत, ब्रजपाल सिंह कालिंजर, रेखा सोनी, कुशाल सिंह मालावत, महेंद्र प्रजापत, नर्बदा देवी, हरीश प्रजापत, दूदा राम सालवी, डाल चंद खटीक, कृष्णा चौहान , ललिता देवी, सायर देवी, लक्ष्मी देवी, भंवरी देवी, रूपाराम, देवीलाल, घीसा सिंह, राम सिंह आदि मौजद थे।

पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

मंडावर शराबबंदी में सहयोग करने वाले अजमेर राजसमंद पाली भीलवाड़ा उदयपुर के मोहित माहेश्वरी, कमल शेख, राजेश शर्मा, राधेश्याम दर्जी, अनिल सिखवाल, ब्रजपाल सिंह जवाजा, तरुण जोशी, आनन्द श्रोत्रिय, सुरेश भाट, हेमन्त दाधीच, उदय गोपाल, भीमराज कोठारी, प्रिंस शेखर सिंह, कुशाल सिंह बिलियावास, हिमांशु वैष्णव, सुनील जैन सहित 65 पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।