Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारतीय सेना में 83 महिला जवानाें का पहला बैच शामिल हुआ - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru भारतीय सेना में 83 महिला जवानाें का पहला बैच शामिल हुआ

भारतीय सेना में 83 महिला जवानाें का पहला बैच शामिल हुआ

0
भारतीय सेना में 83 महिला जवानाें का पहला बैच शामिल हुआ

बेंगलूरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को सैन्य पुलिस केंद्र एवं स्कूल (सीपीएम सी एंड एस) के द्रोणाचार्य परेड ग्राउंड में 83 महिला सैनिकों के पहले बैच को भारतीय सेना में शामिल किया गया और उनकी तसदीक परेड आयोजित की गई।

शनिवार को यहां रक्षा इकाई की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सीएमपी केन्द्र एवं स्कूल के कमांडेंट ब्रिगेडियर सी दयालन ने हालांकि परेड की समीक्षा करते हुए नई महिला सैनिकों को बधाई दी और बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग से जुड़े पहलुओं पर 61 सप्ताह के प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक समापन पर उन्हें शुभकमानाएं दी। जहां प्रोवोस्ट प्रशिक्षण के दौरान पुलिसिंग कर्तव्यों और युद्ध बंदियों के प्रबंधन, सभी वाहनों और सिग्नल संचार का संचालन और रखरखाव का जानकारी दी गई।

ब्रिगेडियर दयालन ने हालांकि इन सभी महिला जवानों के राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, धार्मिकता और निस्वार्थ सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें प्रदान किया गया प्रशिक्षण और प्राप्त मानकों ने उन्हें अपने पुरुष समकक्षों के साथ बराबरी पर रखा।