Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप जयपुर पहुंची - Sabguru News
होम Headlines ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप जयपुर पहुंची

ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप जयपुर पहुंची

0
ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप जयपुर पहुंची

जयपुर। राजस्थान में विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप के रुप में रुस से 100 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर जयपुर पहुंच गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि रूस से 1250 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगाए जा रहे हैं, जिनमें से पहली खेप जयपुर में प्राप्त कर ली गई है, शेष 9,14 और 16 मई को रुस से आने वाली फ्लाइट से आ जाएंगे। चीन से भी इसी महीने ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की खेप जयपुर पहुंच रही है।

विदेशों से ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर आने शुरु होने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल रंग लाने लगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने शुक्रवार को ही रुस से 100 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की पहली खेप जयपुर पहुंचने के संकेत दे दिए थे।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते चिकित्सालयों में आक्सीजन सिलेण्डरों की देशव्यापी कमी के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विदेशों से सीधे संपर्क साध कर ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगाने के निर्देश दिए।

इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूरगामी निर्णय करते हुए 30 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डा. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रीतम वी. यशवंत और टीना डाबी की समिति गठित की।

एसीएस माइंस डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि चीन से 6900 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर 15 से 25 मई के बीच प्राप्त हो जाएंगे। इस तरह रुस और चीन से ही 8150 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे।