नई दिल्ली। जयपुर में एक मरीज में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमति लोगों की संख्या छह पर पहुंच गई है। इनके अलावा छह और मरीजों के जैविक नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
दिल्ली और तेलंगाना के एक-एक व्यक्ति में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार दो दिन के भीतर तीन लोगों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। इससे पहले चीन के वुहान में इस वायरस का संक्रमण जब बढ़ना शुरू हुआ था उसी समय केरल में तीन मरीजों में इसकी पुष्टि हुई थी जो वुहान में पढ़ाई कर रहे थे। तीनों अब ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित मरीज के साथ इटली की यात्रा पर गए एक कारोबारी परिवार के आगरा में रह रहे छह रिश्तेदारों के इस वायरस से ग्रसित होने की आशंका है। सभी को दिल्ली के एक अस्पताल में भेज दिया गया है और उनके जैविक नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।