Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद से वाहन चालक हुए परेशान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद से वाहन चालक हुए परेशान

अजमेर : पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद से वाहन चालक हुए परेशान

0
अजमेर : पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद से वाहन चालक हुए परेशान
अजमेर : पेट्रोल पंप खुलने के इंतजार में बाहर खडे वाहन चालक।
अजमेर : पेट्रोल पंप खुलने के इंतजार में बाहर खडे वाहन चालक।
अजमेर : पेट्रोल पंप खुलने के इंतजार में बाहर खडे वाहन चालक।

अजमेर के स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ
अजमेर। वेट में कमी की मांग को लेकर पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद के दौरान बुधवार को शहर में दिनभर पेट्रोल पंप बंद रहे। इस दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप संचालक ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर धर्मलाभ कमाने का मौका नहीं गंवाया। सुंदरकांड पाठ में पंप स्टाफ एवं ग्राहकों ने शिरकत की। इस बीच शाम 6 बजे कमोबेश सभी पंप खुलने से पहले ही उनके बाहर ग्राहकों की भीड लग गई।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर ऐसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत दो दिन के सांकेतिक बंद का आहवान किया हुआ है। इसका व्यापक असर अजमेर शहर में देखने को मिला। हालांकि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही पंप बंद रखे जा रहे हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल पंप सिर्फ सुबह और शाम को खुलेंगे। दो दिन सांकेतिक बंद के बावजूद सरकार ने वेट घटाने के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की तो 15 सितंबर से पंप संचालक अनिश्चितकालीन हडताल पर उतर जाएंगे।

पंप संचालकों की मांग है कि राज्य सरकार वेट में कटौती कर उसे सीमावर्ती राज्य पंजाब के बराबर करें ताकि राजस्थान के ग्राहकों को भी पेट्रोल व डीजल सस्ता उपलब्ध हो सके। वेट अधिक होने से बाहर से आने वाले वाहन राजस्थान में ईंधन नहीं भरवाते। इससे सरकार को भी राजस्व की हानि होती है साथ ही पंप संचालकों की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है।

सरकार को 40 करोड़ का घाटा होने का दावा

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पंप की हड़ताल ने आम जनजीवन को ठप सा कर दिया। आंदोलन के पहले दिन वाहन चालक एक पंप से दूसरे पंप तक परेशान होते नजर आए। इस बीच पंप संचालकों की संस्था आरपीडीए से जुडे पदाधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल पंप बंद होने से सरकार को भी करीब 40 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा। डीपो से माल की खरीद नहीं होने से यह घाटा ओर भी बढ सकता है।

अजमेर में पंप संचालकों ने सुबह 10 से 6 बजे तक ग्राहकों को ईंधन नहीं दिया। जिले में 225 पेट्रोल पम्पों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रखी गई। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से राजस्थान में बिक्री घटी है। एसोसिएशन का दावा है कि बिक्री नहीं होने से राजस्थान में पिछले 3 साल में 270 पम्प बंद हो चुके हैं। कई पम्प बिकने की कगार पर भी हैं।

अजमेर : बंद के दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन।
अजमेर : बंद के दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

वेट घटे तो पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपए में मिलेगा

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि पड़ोसी राज्यों ने अपना कार्टल बनाया हुआ है। उनके बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 से 2 रुपए से ज्यादा का अंतर नहीं है। वहीं राजस्थान में यह अंतर 11 से 16 रुपए तक है। ऐसे में अगर वेट कम हो तो राजस्थान में पेट्रोल 16 रुपए तक और डीजल 11 रुपए तक सस्ता हो सकता है। ऐसे में राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए और डीजल 90 रुपए के आसपास पहुंच सकता है।