अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के लिए आज उस समय ऐतिहासिक पल बन गया जब मंडल के अजमेर स्टेशन से पहली इलेक्ट्रिक ट्रैन अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना की गई।
अजमेर-सराय रोहिल्ला (दिल्ली) जनशताब्दी स्पेशल ट्रैन सुबह 5:40 पर कोरोना महामारी के चलते बिना किसी समारोह के रवाना हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता ट्रैक्शन पंकज मीणा, स्टेशन डायरेक्टर आरएल देवड़ा, स्टेशन प्रबंधक सुरेशचंद्र भारद्वाज मौजूद रहे।
इस इलेक्ट्रिक ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों में भी उत्साह देखा गया। ट्रैन अपने पूर्ववत निर्धारित ठहराव के साथ 11:35 पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।