जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रस्ताव निदेशालय भेजा मानसरोवर में होगा जयपुर का पहला सरकारी अंग्रेजी स्कूल साक्षात्कार से लगाए जाएंगे नए शिक्षक व प्राचार्य।
जयपुर | मानसरोवर, राजधानी के बच्चों व परिजनों के लिए अच्छी खबर। अब शहर में भी अंग्रेजी माध्यम वाले सरकारी स्कूल होंगे। शहर का पहला राज्य सरकार के अधीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल मानसरोवर में होगा। शिक्षा विभाग ने मानसरोवबर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित करने का निर्णय किया है।
इस स्कूल में। जुलाई से हिंदी के बजाए अंग्रेजी माध्यम होगा। स्कूल में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के स्थान पर नए सिरे से शिक्षक लगाए जाएंगे। शिक्षकों का चयन नए सिरे से साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही प्रिंसीपल का चयन भी साक्षात्कार से ही होगा। महात्मा गांधी व्द्यालयों के लिए जयपुर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानसरोवर का चयन किया है। कम नामांकन होने के कारण अच्छी सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी।- रामचंद्र पिलानिया, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)
जयपुर। में 200 से कम नामांकन, आधार पर चयन गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 50वीं जयंती पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना करने का निर्णय लिया था। । जुलाई से शुरू हो रहे सत्र से ही सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए जाएंगे।
अंग्रेजी माध्यम के लिए कोई नया स्कूल नहीं खोले जाएंगे, बल्कि मौजूदा स्कूलों में से ही किसी एक स्कूल को चयनित कर उसे अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने सभी जिलों से पहली से 12वीं तक कक्षा वाले बच्चों के कम नामांकन वाले स्कूल के प्रस्ताव मांगे थे। जयपुर में मानसरोवर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रस्ताव भिजवाया था। स्कूल में बालिकाओं का नामांकन दो सौ से कम हैं, इसी कारण इस स्कूल का चयन किया है।