जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ, जहां 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
कोटा और जोधपुर की तुलना में कोरोना के भय के चलते जयपुर हेरिटेज में कम मतदान हुआ। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर कम लोग ही पहुंचे, हालांकि शाम को मतदान में तेजी आई। मतदान का समय समाप्त हाेने तक कुल पांच लाख 26 हजार 671 मतदाताओं ने मतदान किया।
प्रथम चरण में 100 वार्डों के 1581 मतदान केंद्रों पर कुल लाख 32 हजार 908 मतदाता हैं। जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 200 कांग्रेस और भाजपा के हैं जबकि 230 प्रत्याशी निर्दलीय और अन्य दलों के हैं। मतदान करीब शांतिपूर्ण रहा
कोटा में 62.59 प्रतिशत मतदान
कोटा नगर निगम उत्तर के चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे तक 62. 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मिली सूचनाओं के दौरान नगर निगम के सभी 70 वार्डों में मतदान के दौरान आमतौर पर शांति रही और किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए थे। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस दलों की व्यवस्था के अलावा कोटा नगर निगम (उत्तर) के संवेदनशील वार्डों में पृथक से पुलिस गश्त की व्यवस्था की गई थी।
कोटा उत्तर के सभी 70 वार्डो में 555 मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां 3.32 लाख मतदाताओं के मताधिकार को सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई थी इस चुनाव में 225 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं कोटा नगर निगम (दक्षिण) के लिए मतदान एक नवंबर को होगा।
आज मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों का राजकीय जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की ओर रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया है और रात 10 बजे तक सभी मतदान दलों के केंद्र पर पहुंच जाने की उम्मीद है। राजकीय जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में ही मतों की गणना की व्यवस्था की गई है।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए और सामान्य के अलावा सशस्त्र पुलिस जवानों को भी यहां तैनात किया गया है जिनमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं।