![नील नितिन मुकेश की थ्रिलर फिल्म Bypass Road का पहला पोस्टर रिलीज नील नितिन मुकेश की थ्रिलर फिल्म Bypass Road का पहला पोस्टर रिलीज](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Bypass-Road.jpg)
![First poster release of Neil Nitin Mukesh's thriller film Bypass Road](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Bypass-Road.jpg)
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बाईपास रोड (Bypass Road)’ को लेकर चर्चा में ही। इस फिल्म से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।
पोस्टर में नील व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं और एक चाकू लिए हुए हाथ की परछाई दिखाई दे रही है। इस दौरान वह डरे हुए नजर आ रहे है। पोस्टर को देख ऐसा लगता है कि निल फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता। यह एक थ्रिलर ड्रामा है।
फिल्म का ट्रेलर 30 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में नील के साथ अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, सुधांशु पांडे और रजित कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 1 नवम्बर को रिलीज होगी।