जयपुर। सावन के पहले सोमवार पर आज समूचे राजस्थान में शिवालयों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जगह जगह कावडियों की कावड यात्रा निकाली गयी।
राजधानी जयपुर में सवेरे से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बडी संख्या में लोग लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस अवसर पर चौडा रास्ता स्थित ताडकेश्वर बाबा मंदिर, झारखंड महादेव, धुलेश्वर महादेव सहित अनेक मंदिरों में शिवालयों काे विशेष रूप से सजाया गया। जगह जगह लोग शिव प्रतिमाओं और शिवलिंग पर रूद्राभिषेक करते देखे गए।
कोटा में भी भगवान शिव के जयकारों के साथ विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। ग्यारह किलोमीटर लम्बी कावड़ यात्रा शिवपुरा से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर स्टेशन होते हुए राम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।
कावड यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिला पुरूषों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यात्रा मे शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही, वहीं कावड़ यात्रा का जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सहित अनेक स्थानों से शिवालयों में भी श्रद्धालुओं द्वारा शिव पूजन के समाचार मिले हैं।